क्‍या बूढ़े होने पर सच  में घट जाती है लंबाई?

क्‍या बूढ़े होने पर सच  में घट जाती है लंबाई?

By Gyanendra Mishra

Published Aug 30, 2024

कहते हैं क‍ि बूढ़े होने पर इंसान की लंबाई घटने लगती है.

दावा ये भी है क‍ि 18-20 साल की उम्र तक ही लंबाई बढ़ती है.

उसके बाद स्‍थ‍िर रहती है और इंसान उतना ही लंबा रहता है.

अगर लंबाई नहीं बदलती तो बुढ़ापे में इंसान छोटा क्‍यों दिखता है?

अमेर‍िका में हुई एक स्‍टडी में इसका राज सामने आया है.

कहा गया है क‍ि 40 की उम्र के बाद हड्ड‍ियां सिकुड़ने लगती हैं.

हड्ड‍ियाें की लंबाई-चौड़ाई कम होने से शरीर झुक जाता है.

इससे 30 से 70 की उम्र के बीच लंबाई में 1.2 इंच का अंतर आता है.