गाय के पैर बांध दूध पी जाता है यह सांप!

गांवों में अक्सर लोग यह चर्चा करते हैं कि धामिन सांप यानी रैट स्नेक गाय के पैरों को बांध कर उसके थनों से दूध पी लेता है.

क्या सच में धामिन सांप ऐसा कुछ करता है? न्यूज 18 लोकल आज इस कथन के पीछे की सच्चाई बताएगा.

नेचर एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक के अनुसार धामिन सांप आसानी से पाए जाने वाला सांप हैं.

आकार में लंबा यह सांप विषहीन होते हैं. मुख्य रूप से चूहों का शिकार करने की वजह से इसे रैट स्नेक भी कहा जाता है.

अभिषेक की मानें तो धामिन दुनिया के सबसे फुर्तीले सांपों में से एक है, जिसकी लंबाई 8 फीट तक होती है.

धामिन शरीर को ठंडा करने के लिए गाय के यूरीन वाले जगह पर जाते हैं, तो वो इसे अपने खुर से कुचलना चाहती है.

ऐसे में धामिन खुद को बचाने के लिए उनके पैरों पर चढ़ जाता है तथा बैलेंस बनाने के लिए दोनों पैरों को जकड़ लेता है.

इस दौरान गाय का थन हिलने की वजह से उसे चूहे की तरह प्रतीत होता है परिणामस्वरूप सांप उसे पकड़ने लगता है.

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट तथा स्नेक कैचर अभिषेक का कहना है कि धामिन का शरीर बहुत मसकुलर होता है.