गंजे होने से आते हैं घने बाल? सच्चाई जानें
क्या आपको भी लगता है गंजे होने के बाद हेयर ग्रोथ बढ़ जाएगी?
अगर हां, तो आप एकदम गलत सोच रहे हैं.
मायोक्लीनिक के मुताबिक, इससे बालों की ग्रोथ का कोई लेना देना नहीं.
कई बार तो हेड शेव के बाद सिर की त्वचा ड्राई हो जाती है.
बालों की हेल्थ जेनेटिक और हेल्दी खान-पान से जुड़ी होती है.
अगर बाल झड़ रहे हैं या पतले होते जा रहे हैं तो कारण का पता
लगाएं.
डॉक्टर को दिखाएं या फिर स्ट्रेस लेवल कम करने की कोशिश करें.
लेकिन सिर्फ इसलिए गंजे न हों कि इससे नए बाल घने और बेहतर आए
ंगे.
कुल मिलाकर बाल कटवाकर शैंपू और समय की बचत भर होती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें