क्या आपकी भी करेले की सब्जी हो जाती है कड़वी? अपनाइये ये तरीके

करेले का नाम सुनते ही कई लोगों का मुंह बन जाता है.

कुछ तरीकों को अपनाने से आपकी करेले की सब्जी कड़वी नहीं होगी.

करेले को हमेशा उसका छिलका हटाकर ही बनायें.

करेले को बनाने से पहले नमक के पानी में हल्का उबाल लें.

हल्का उबालने से भी करेले का कड़वापन निकल जाता है.

करेले को बनाने से पहले उसके बीजों को भी निकाल दें.

करेले का असली कड़वापन तो उसके बीजों में ही होता है.

इन तरीकों को अपनाने से आपकी सब्जी कड़वी नहीं होगी.

हर कोई आपसे इस टेस्टी रेसिपी का राज पूछेगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें