नाक देख तक बता सकते हैं, कितना लंबा जी सकता है कुत्ता

कुत्तों की नस्ल की उम्र का उनकी नाक से गहरा रिश्ता होता है.

साइंटिस्ट कहते हैं कि नाक पता चल जाता है कि वे लंबा जिएंगे या कम.

लंबी नाक वाले, लेकिन छोटी प्रजाति के कुत्ते सबसे अधिक जीवन जीते हैं.

मध्यम सपाट मुंह वाली प्रजाति की लाइफ एक्सपेंटेसी सबसे कम होती है.

स्टडी में 150 नस्लों के 584,734 कुत्तों के आंकड़ों का उपयोग किया गया.

12 सबसे लोकप्रिय प्रजातियों में लैबराडोस की लाइफ एक्सपेंटेसी 13.1 साल थी.

इसके अलावा जैक रसल टैरियर्स की लाइफ एक्सपेंटेसी 13.3 साल मिली.

कैवेलियर किंग चार्ल्स सपैनियल्स की जीवन प्रत्याशा 11.8 साल की मिली थी.

इससे पता चल सकता है कि किस तरह के कुत्तों को जल्दी मरने का खतरा होता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें