कितनी मिलती है सैलरी 

Rohit Jha/News

आर्मी में कुत्‍तों को 

भारतीय सेना में इस समय 25 से ज्‍यादा फुल डॉग यूनिट्स हैं

सेना में फुल यूनिट में 24 कुत्‍ते होते हैं

ये नशीले पदार्थों से लेकर विस्‍फोटकों तक का पता लगाते हैं

इसके अलावा वे सेना के कई जोखिमभरे अभियानों में भी साथ चलते हैं

सेना बुद्धिमत्ता, चपलता और अनुकूलन क्षमता के तौर पर चयन होता है 

इनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की जाती है

सेना में भर्ती कुत्‍तों को हर महीने कोई वेतन नहीं दिया जाता है

लेकिन, सेना उनके खानपान और रखरखाव की पूरी जिम्‍मेदारी लेती है

सेना में भर्ती कुत्ते की देखरेख का जिम्‍मा उसके हैंडलर के पास होता है

कुत्ते ज्‍वाइनिंग के 10-12 साल बाद सेवानिवृत्‍त हो जाते हैं

शारीरिक चोट या हैंडलर की मृत्यु होने या शोर से...

...नफरत बढ़ने से हुई मानसिक परेशानी जैसे कारणों पर इन्हें रिटायर कर दिया जाता है

सेना अपने कुत्‍तों को अलग-अलग क्षेत्र में सम्मानित भी करती है

सेना की डॉग यूनिट्स से रिटायर डॉग्‍स को लोग गोद ले लेते हैं.

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें