यहां है डॉग पार्क! स्विमिंग पूल की भी सुविधा
लुधियाना में एक ऐसा पार्क है जो बेहद खास है.
ये पार्क इंसानों के लिए नहीं बल्कि कुत्तों के लिए है.
लुधियाना शहर का ये स्पेशल पार्क डॉग्स के लिए बना है.
यह भारत का तीसरा और उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क है.
यहां कुत्तों के लिए झूले, स्विमिंग पूल और कई तरह की सुविधाएं हैं.
यहां डॉग कैफ्टेरिया भी खोला जा रहा है.
डॉग पार्क सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा.
इस पार्क के लिए 40 रुपये का शुल्क रखा गया है.
डॉग पार्क के खुलने से शहर के लोग बेहद खुश हैं.
लखनऊ की ये 5 जगह ट्रिप को बनाएगी यादगार
लखनऊ की ये 5 जगह ट्रिप को बनाएगी यादगार