अलग ही जानवर होते हैं डॉल्फिन, मादा के साथ कम, नर के साथ ज्यादा रखते हैं दोस्ती!

दोस्ती केवल इंसानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी कई रूप में देखने को मिलती है.

नर डॉल्फिन अच्छे दोस्त बनाते हैं और यह दोस्ती जीवन भर के लिए होती है.

नर डॉल्फिन अक्सर दूसरे नर डॉल्फिन जल्दी से दोस्ती कर लेते हैं.

वे खाना एक साथ तलाशते हैं और एक साथ समय बिताना भी पसंद करते हैं.

इतना ही नही, उनका ब्रोमांस कई सालों तक चलता है.

नर बॉटलनोज डॉल्फिनों में ऐसी दोस्ती बहुत ज्यादा मशहूर हैं.

वे अपने दोस्तों के साथ जीवन का 36 फीसद हिस्सा, यानी तीन साल बिताते हैं.

कुछ नर डॉल्फिन तो मादा डॉल्फिन के साथ भी बिना प्रजनन क्रिया किए ही समय बिताते हैं.

जबकि युवा डॉल्फिन तो अपने जीवन का अधिकांश समय 72 फीसद समय अकेले बिताते हैं.