वैशाख माह में करें इन चीजों दान, जो चाहोगे वो मिलेगा!

Moneycontrol News April 26, 2024

By Roopali Sharma

24 अप्रैल यानी बुधवार से वैशाख का पवित्र महीना शुरू हो गया है जो कि 23 मई तक चलेगा

पुराण में लिखा गया है कि वैशाख मास के समान कोई मास नहीं है. वैशाख के महीने को ब्रह्मा जी ने सभी मासों में से उत्तम सिद्ध किया है

वहीं इस माह में स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस महीने में किया गया दान हजारों दान के बराबर लौटकर आता है

ऐसे में जानते हैं उन वस्तुओं के बारे में, जिनको इस माह में दान करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं

 मेष राशि वाले को गेहूं अच्छा और हरी वस्तु का दान करना चाहिए

Aries

वृषभ राशि वाले को पीली वस्तु का दान करना चाहिए

Taurus

मिथुन राशि वाले को काली मिर्च और छतरी का दान करना चाहिए

Gemini

कर्क राशि वाले को तेल की वस्तु या तेल की शीशी का दान करना चाहिए

Cancer

सिंह राशि वाले को गेहूं का दान करना चाहिए

Leo

कन्या राशि वाले को तिल के लड्डू और पीले फल का दान करना चाहिए

Virgo

तुला राशि वाले को कंबल का दान करना चाहिए

Libra

वृश्चिक राशि वाले को उड़द के लड्डू का दान करना चाहिए

Scorpio

धनु राशि वाले को गायो को चारा और गुड़ देना चाहिए

Sagittarius

मकर राशि वाले को पीले फल का दान करना चाहिए

Capricorn

कुंभ राशि वाले को नमकीन, कचोरी और नाश्ते का दान करना चाहिए

Aquarius

मीन राशि वाले को गेहूं, गुड़ ,तेल की शीशी और हरी सब्जी का दान करना चाहिए

Pisces

इस पूरे महीने भर लोग भगवान श्री‍हरि की पूजा करते हैं. इसलिए इस महीने को माधव मास भी कहा जाता है