इस नेशनल पार्क में मत जाना! यहां घूम रहा आदमखोर भालू
अगर अमेरिका में मोंटाना के नेशनल पार्क घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुकिए.
क्योंकि, येलोस्टोन नेशनल पार्क के पश्चिमी हिस्से में एक आदमखोर भालू घूम रहा है.
बीते शनिवार को इस भालू ने एक महिला को जान से मार दिया है.
इसके बाद रेंजर्स ने उस क्षेत्र को बंद करने का आदेश दिया है.
क्योंकि, ये रास्ता पैदल चलने वालों के लिए काफी लोकप्रिय था.
ऐसे में अगर आपका सामना भालू से हो जाए तो क्या करना चाहिए?
नेशनल पार्क सर्विस के मुताबिक, भालू को देखते ही शोर न मचाएं.
क्योंकि, भालू को शांत और अकेले में रहने की आदत होती है.
भालू के पास कभी भी झुंड के साथ नहीं जाना चाहिए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें