किचन में कभी उल्टा न रखें ये 2 बर्तन, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

हर घर में खाना पकाने के बाद बर्तन को धोकर उल्टा रख दिया जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ बर्तनों को उल्टा नहीं रखना चाहिए.

अगर इस बर्तन को उल्टा रखा जाए तो वास्तु दोष उत्पन्न होता है. 

रोटी बनाने वाले तवे को साफ करने के बाद उसे उल्टा न रखें. 

इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ जाती हैं. 

कड़ाही को धोकर कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए.

वास्तुशास्त्र के अनुसार, कढ़ाई को बिना साफ किए भूलकर भी न रखें.

पीतल, तांबा, कांसा और स्टील के बर्तन पश्चिम दिशा में रखने चाहिए. 

इस नियम का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.