Yamini Singh
क्या आप भी अपने बालों को टाइट बांधते हैं? अगर हां तो ठहर जाएं.
क्योंकि ऐसा करना गंजापन का कारण बन सकता है.
तो चलिए जानते हैं कि टाइट बाल बांधने को लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि, कभी भी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं बनानी चाहिए. जिससे हेयर नीचे से टाइट हो जाएं.
ऐसा करने से आगे के बाल गायब हो जाते हैं और गंजापन की दिक्कत हो सकती है.
इतना ही नहीं , बालों को खीच कर बांधने से खून की सप्लाई कम होती है. जिससे बालों की ग्रोथ रुक सकती है.
बाल टाइट बांधने से बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ती है और आपको गंजापन का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे में आपने बालों को ढीला कर के बांधे. इससे बालों की ग्रोथ होती है और बाल कम झड़ते हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें