पिछले 6 महीने में इस ज्वेलरी स्टॉक ने दिया तगड़ा रिटर्न!

Moneycontrol News July 22, 2024

By Roopali Sharma

ज्वेलरी कंपनी  

अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो ज्वेलरी कंपनी डीपी आभूषण (DP Abhushan) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं

तगड़ा रिटर्न दिया

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ सालों में तगड़ा रिटर्न दिया है.  हाल ही में कंपनी ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं

गिरावट के साथ बंद शेयर 

 19 जुलाई को यह शेयर NSE पर 3.01 फीसदी की गिरावट के साथ 1349.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है

कंपनी का मार्केट कैप

कंपनी का मार्केट कैप 3,004 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, स्टॉक का 52-वीक हाई 1454.05 रुपये और 52-वीक लो 255 रुपये है

कैसे रहे तिमाही नतीजे

DP Abhushan ने FY25 की पहली तिमाही में 505 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹471 करोड़ के कुल रेवेन्यू के मुकाबले लगभग 7 फीसदी अधिक है

ग्रोथ हासिल की

भोपाल स्टोर एक अहम रेवेन्यू चालक के रूप में उभरा है, जिसने असाधारण 18 फीसदी की सालाना ग्रोथ हासिल की है

शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में डीपी आभूषण के शेयरों में 10 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 101 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है

तगड़ा मुनाफा कराया

 पिछले दो सालों में स्टॉक ने 247 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है. इतना ही नहीं, पिछले तीन सालों में स्टॉक में करीब 700 फीसदी की शानदार तेजी आई है