100 मरीजों का फ्री में इलाज करने वाला 'डॉक्टर'

आमतौर पर डॉक्टर बनने की चाहत रखने वाले विद्यार्थी 8वीं से ही इसके लिए मेंटली तैयार होने लगते हैं. 

क्या कभी आपने सुना है कि कॉमर्स से स्नातक करने के बाद भी कोई विद्यार्थी डॉक्टर बनता है? 

कुछ ऐसी ही कहानी बिहार के आरा के रजनीश कांत की है. 

दरअसल वह कॉमर्स के छात्र होकर भी आज बेस्ट काइरोप्रैक्टिक की लिस्ट में शुमार हो गए हैं. 

डॉ. रजनीश कांत अब तक लालू प्रसाद यादव से लेकर कई सेलिब्रिटी का दर्द चुटकी में दूर कर चुके हैं. 

वह एक ऐसे डॉक्टर हैं, जो कि बिना किसी दवा के अपने हाथों से ही लोगों के दर्द को भगा देते हैं.

हर महीने की एक तारीख को करीब 100 मरीजों का इलाज फ्री में करते हैं. 

अब तक इन्होंने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, पंकज त्रिपाठी समेत साउथ के कई कलाकार का ट्रीटमेंट किया है.