रक्षाबंधन सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है.

इस साल रक्षाबंधन अगस्त 19, 2024 को 03:04 ए एम बजे से शुरू हो रही है.

जो कि उसी दिन देर रात 11:55 पी एम बजे पर समाप्त हो जाएगी.

रक्षाबंधन के दिन भद्रा समाप्ति समय दोपहर 01:30 बजे का है.

रक्षा बंधन भद्रा पुंछा सुबह 09:51 बजे से सुबह 10:53 तक रहेगी.

बंधन भद्रा मुख सुबह 10:53 से दोपहर 12:37  तक रहेगा.

 इस दौरान गलती से भी बहने अपने भाई को राखी न बांधें.

राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक है.

यानि ये 07 घंटे 38 मिनट की राखी बांधने की अवधि है.

सबसे शुभ मुहूर्त शाम 06:56 बजे से रात 09:08 बजे तक का है.

क्लिक

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें