ये है दुनिया की सबसे छोटी शार्क, लंबाई जानकर उड़ जाएंगे होश

समंदर में शार्क की कई प्रजातियां मौजूद हैं.

इनमें से ज्यादातर शार्क साइज में विशाल और खतरनाक होती हैं.

लेकिन, एक शार्क ऐसी भी है जो इंसान की हथेली के बराबर है.

इसका नाम ड्वार्फ लैंटर्न शार्क है, जो दुनिया की सबसे छोटी शार्क है.

इसकी अधिकतम लंबाई 20 सेंटीमीटर तक होती है. 

कमाल तो इसका चमकता हुआ पेट है, जो इसे शिकारियों से बचाता है.

क्योंकि, नीचे तैर रहे शिकारियों को चमक की वजह से ये दिखती नहीं है.

ये शार्क क्रिल, झींगा, जोप्लैंक्टोन और छोटी मछलियों का शिकार करती है.

बता दें कि इस शार्क की खोज 1964 में फेमस शार्क एक्सपर्ट पेरी गिल्बर्ट ने की थी.