ये है देश का सबसे ज्यादा टोल बूथ वाला एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर 34 बूथ बनाए जाएंगे.

द्वारका एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा पर 34 बूथ बनाए जाएंगे.

इस तरह से यह देश में सर्वाधिक बूथ वाला टोल प्लाजा बन जाएगा.

इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 28 किलोमीटर है.

खबरों के अनुसार, यहां 25 साल का टोल वसूला जाएगा.

अमूमन किसी हाईवे पर टोल 15-20 साल वसूला जाता है.

द्वारका एक्सप्रेसवे पर मुख्य लेन व 8 सर्विस लेन हैं.

इसका 19 किलोमीटर का हिस्सा ऑपरेशनल है.

यह सिंगल पिलर पर बना एक्सप्रेसवे है जिसका अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड है.