इस मंदिर में साढे़ तीन दिनों के लिए आते हैं द्वारिकाधीश 

मध्य प्रदेश के मुरैना गांव में दाऊजी का मंदिर बना हुआ है.

यहां भगवान श्री द्वारिकाधीश को दाऊ जी के नाम से जानते हैं.

यहां भगवान साढे़ तीन दिनों के लिए आ कर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. 

मान्यता है कि गोवर्धन पूजा पर भगवान द्वारिकाधीश गोकुल जाते हैं. 

उसके बाद सीधे इस मंदिर मे साढ़े तीन दिन की मेहमानी के लिए आते हैं. 

इन साढ़े तीन दिनों तक द्वारिका में भगवान के मंदिर के पट बंद रहते हैं.

करीब 300 साल से भगवान मेहमानी करने आ रहे हैं: रवि कांत शर्मा

भगवान के आगमन से 15-20 दिन के अंदर गांव के स्वामी परिवार में बच्चा होता है.

जिसे भगवान का बाल स्वरूप माना जाता है.