ई-रेडिएशन

वाले आम

Rohit Jha/Trending

गुजरात के अहमदाबाद से 215 टन आम अमेरिका पहुंचे हैं

ये आम गुजरात में ई-रेडिएशन प्लांट से प्रोसेस हुए हैं

अमेरिका में 3 किलो आम का एक बोक्स 30 से 38 डॉलर में बिकता है

पिछले साल (2023) 205 टन से अधिक आम अमेरिका पहुंचे थे

गुजरात एग्रो रेडिएशन प्रोसेसिंग फैसिलिटी में ई-रेडिएशन किया जाता है

गुजरात एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GAIC) को केंद्र सरकार ने बनाया

इसके लिए केंद्र सरकार ने 17.50 करोड़ रुपये के अनुदान से बनाया गया था

आमों को भारत की तुलना में अलग तरीके से पैक किया जाता है

एक डिब्बे में करीब 3 किलो आम रखे गए हैं. बॉक्स के अंदर चारों तरफ जाली लगी हुई

अमेरिका में ई-रेडिएशन का एक डिब्बा 30 से 38 डॉलर में बेचा जाता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें