शॉर्ट टर्म में 16% रिटर्न देंगे ये 3 शेयर

शॉर्ट टर्म में 16% रिटर्न देंगे ये 3 शेयर

निफ्टी 19600 के पार पहुंच चुका है और निफ्टी बैंक भी 44100 के पार पहुंच चुका है

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी के मुताबिक FII का इंडेक्स में लॉन्ग टू शॉर्ट रेश्यो 0.22 है

इसके अलावा पिछले पांच बार के लोकसभा चुनावों की बात करें तो नतीजे आने के पहले के छह महीने में निफ्टी 10-32 फीसदी मजबूत हुआ है

इन सब बातों को देखते हुए मार्केट में अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं. ऐसे में विनय ने गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी है 

इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शॉर्ट टर्म में EIH, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस 16 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकते हैं

EIH का मौजूदा भाव 231.20, टारगेट प्राइस 270 और रिटर्न 16.78% है

ओबेरॉय ग्रुप की लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी EIH ने डेली चार्ट पर 30 अक्टूबर को नीचे की तरफ बढ़ रहे लाइन यानी डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेकआउट किया है

6 नवंबर तो इसने डेली चार्ट पर बुलिश फ्लैग पैटर्न को ब्रेक किया जिससे इसमें तेजी के रुझान बने रहने के संकेत दिख रहे हैं

फाइव स्टार बिज़नेस फाइनेंस के शेयर मौजूदा भाव 797.20, टारगेट प्राइस 920, रिटर्न 15.40% है

फाइव स्टार बिज़नेस फाइनेंस शेयर डेली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. यह सभी अहम मूविंग एवरेजेज के ऊपर बना हुआ है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर मौजूदा भाव 46.07 रुपये, टारगेट प्राइस 49-53 रुपये और रिटर्न 15.04% है

बैंक ऑफ महाराष्ट्र शेयर लगातार बढ़ रहा है और अक्टूबर में 38.65 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद पिछले कुछ हफ्ते से हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है