अनोखी गोभी और कमाई भी भरपूर
बिहार के वैशाली जिले में गोभी की खेती ने एक किसान की तकदीर बदल दी है.
लालगंज के रिखर गांव निवासी रवींद्र सिंह डॉन-75 प्रभेद की गोभी उगा रहे हैं.
किसान पिछले 12 साल से हाइब्रिड गोभी की खेती कर रहे हैं.
हर चार माह पर इसकी खेती करते हैं.
डॉन-75 की खेती से मुनाफा अधिक होता है.
प्रतिदिन 500 पीस गोभी निकलता है.
ढाई एकड़ खेत में डेढ़ लाख का खर्च आता है.
वहीं ढाई लाख तक का मुनाफा हो जाता है.
सालाना चार से पांच लाख तक की कमाई हो जाती है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?