यहां पर फिर फटी धरती, निकलने लगा खौलता हुआ लावा

पिछले दो सालों में आइसलैंड में पांचवी बार ज्वालामुखी फटा है.

इस बार इसके मलबे ने कई जगह तबाही मचा दी है.

यहां तक कि मलबा दक्षिण पश्चिमी शहर ग्रिंडविक में घुस गया है.

इसके लावा की वजह से कई घर आग में झुलसकर तबाह हो गए.

ज्वालामुखी फटने से पहले यहां पर करीब 200 छोटे-छोटे भूकंप महसूस किए गए.

इसके पहले आइसलैंड के अधिकांश ज्वालामुखी सुदूर इलाकों में फटे थे.

लेकिन, अब जहां ज्वालामुखी फट रहे हैं वहां देश की करीब दो-तिहाई आबादी रहती है.

हालांकि, प्रशासन की मदद से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया.

बता दें कि आइसलैंड में 30 से ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी है.