व्हेल, डॉल्फिन के लिए खतरा बढ़ा रहे हैं इंसान!

महासागरों के अंतरराष्ट्रीय पानी में गहरे तल में व्यापारिक उत्खनन शुरू हो चुका है.

गहरे सागरों में उत्खनन का व्हेल, डॉल्फिन या पोर्पोइसेस जैसे कैटासीन पर असर होगा.

बहुत से जानवरों की तरह कैटासीन भी जलवायु परिवर्तन के कई दबाव पहले से झेल रहे हैं.

कैटासीन आवाज के लिए बहुत ही संवेदनशील होते हैं.

उत्खनन से होने वाला शोर चिंता का बड़ा कारण बन सकता है.

इतने बड़े पैमाने पर उत्खनन गतिविधियों से भारी मात्रा में आवाजें निकलती हैं.

इनसे टकराने से वो आवाजें खराब होंगी जो कैटासीन संचार के लिए निकालती हैं.

यह प्रशांत महासागर की क्लैरियोन क्लिपरटन जोन है जहां 25 कैटासीन प्रजातियां हैं.

बड़े पैमाने पर उत्खनन स्थानीय कैटासीन जनसंख्याओं पर बुरा असर डालेंगी.