OMG: धरती के फूल बिके 1000 रुपये किलो
पिछले दिनों टमाटर दो से ढाई सौ रुपये प्रति किलो तक बिका तो हाहाकार मच गया.
हालात ऐसे बन गए कि बहुत से लोगों ने टमाटर खाना ही छोड़ दिया था.
लेकिन अब धरती के फूल टमाटर से चार गुने दाम पर बिक रहे हैं और लोग इसको जमकर खरीद रहे हैं.
आखिर ऐसा क्या है धरती के फूल में? जो लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं.
धरती के फूल एक तरह की फंगस है. यह स्वादिष्ट के साथ पौष्टिक भी होते हैं.
इसकी सब्जी बनाने से पहले इनको अच्छी तरह धोया जाता है और फिर इनके छोटे-छोटे टुकड़े किये जाते हैं.
इसकी सब्जी खाने में बहुत स्वादिष्ट तो लगती ही हैं साथ ही इसमें कई विटामिन भी होते हैं.
इस समय जो फूल खुदाई में निकल रहे हैं, यह बहुत फूले और बेहद स्वादिष्ट होते हैं.
यह प्राकृतिक रूप से उगने वाले फूल हैं ऐसे में ग्रामीणों को इनको खोजने में मेहनत करनी पड़ती है.
क्लिक
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें