आधी रात को चीन में छाया मातम, विनाशकारी भूकंप से बिछ गईं लाशें

चीन में आधी रात को जोरदार भूकंप से भयंकर तबाही मची है. 

विनाशकारी भूकंप से चारों ओर लाशों के ढेर लग गए हैं.

करीब 116 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. हालांकि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. 

CCTV फुटेज में देखिए विनाशकारी भूकंप से बचने के लिए कैसे अफरा-तफरी मच गई. 

बताया जा रहा है कि यह भूकंप इतना जोरदार था कि इसमें कईं इमारतें भी ध्वस्त हो गई हैं.

भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 400 लोग घायल हैं.

यह तबाही चीन के गांसु-किंघई प्रांत में आई है. 

भूकंप का केंद्र लियुगोऊ शहर में था, जो गांसू में जिशिशान काउंटी से करीब आठ किलोमीटर दूर है. 

किनघई प्रांत हिमालय के तिब्बत क्षेत्र से सटा है, जहां महाद्वीपीय प्लेटों के टकराने से आए दिन भूकंप आते रहते हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें