इस आसान तरीके से करें धान के सही बीज की पहचान!

धान के बीज खरीदेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है

नियामतपुर के कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनसी त्रिपाठी ने इसपर जानकारी दी है.

जलवायु और सिंचाई की स्थिति का ध्यान रखें.

पंजीकृत दुकान से प्रमाणित बीज खरीदना चाहिए.

बीज खरीदते वक्त कभी भी बंद पैकेट ना खरीदें.

दानों के साइज और स्वरूप का भी ध्यान रखें.

गुणवत्ता जांचने के लिए नमक वाले पानी में भिगोकर देखें.

उच्च गुणवत्ता वाले दाने पानी में नीचे बैठ जाएंगे.

बीज खरीदते समय पक्का बिल लेना चाहिए.