काला-गंदा हो गया है तवा? इस तरह से करें साफ

अधिकतर लोग आज भी लोहे का तवा इस्तेमाल करते हैं.

कई बार तवा काला-गंदा हो जाता है और साफ नहीं होता है.

कुछ आसान तरीकों की मदद से तवे को साफ कर सकते हैं.

तवे पर नमक डालकर कुछ देर छोड़ें, फिर नींबू से रगड़ कर साफ करें.

बेकिंग सोडा का पेस्ट तवे पर लगाएं, 10 मिनट बाद रगड़ कर क्लीन करें.

इमली का घोल बनाकर तवे पर डालें, कुछ देर बाद स्क्रब से रगड़ दें.

आमचूर पाउडर का पेस्ट बनाकर तवे पर लगाएं, दस मिनट बाद धो लें.

वेनेगर को कुछ देर के लिए तवे पर डालकर छोड़ दें, फिर तवा धो लें.

इन तरीकों से काला और गंदा तवा एकदम नए जैसा चमक जाएगा.