डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है ये फल

डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है ये फल

मॉनसून सीजन के अनुसार मंडियों में कई तरह के विशेष फल आते हैं

मॉनसून सीजन में आने वाले एक ऐसे खास फल के बारे में बताने जा रहे हैं

यह खास फल बाजारों में सिर्फ 20 दिन या महीने भर तक ही उपलब्ध हो पाता है

राजस्थान के करौली के बाजारों में अपनी दो किस्मों के साथ आ रहा है

बब्बू गोशा और नग के नाम से बिकने वाला यह फल हालांकि नाशपाती जैसा दिखता है

मगर स्वाद में यह फल नाशपाती से ज्यादा स्वादिष्ट और गुणकारी है

बाजार में बब्बू गोशा का भाव 70 रुपये किलो है

यह फल शरीर के लिए काफी गुणकारी है। इसमें फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है

बब्बू गोशा या नग फल का सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है