पुराना फोन बन जाएगा नए जैसा, अपनाएं ये जुगाड़

गैरजरूरी और काम न आने वाले ऐप्स  डिलीट कर दें.

ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को अपडेट कर दें.

फोन को नयापन देने के लिए वॉलपेपर को भी चेंज कर लें.

फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से नया लॉन्चर डाउनलोड करें.

सर्विस सेंटर जाकर फोन की बैटरी को बदलवा लें.

गंदे पोर्ट्स और स्पीकर ग्रिल को साफ कर लें. यह काम प्रोफेशनल्स से कराएं.

फोन से गैरजरूरी मीडिया फाइल्स को डिलीट करके स्टोरेज बढ़ा लें.

मुमकिन हो तो फोन का बैक कवर भी चेंज कर लें.

अंत में फोन को फैक्ट्री रिसेट कर रीस्टार्ट कर लें.