इस रोटी की वजह से औसतन 90 साल जीते हैं ये लोग..

डेली लाइफ स्टाइल और खराब खाने की वजह से लोगों की उम्र कम हो रही है.

इससे लोग बार-बार बीमार भी पड़ रहे हैं. 

लेकिन, आपको एक ऐसे समुदाय के बारे में बता रहे हैं जिनकी औसतन उम्र काफी ज्यादा है.

जो अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से इनलोगों की औसतन उम्र 90 साल है.

ये समुदाय तेलंगाना में रहते हैं. हम बात कर रहे हैं कामारेड्डी जिले के राजम्मा टांडा के निवासियों की.

इनकी लाइफ स्टाइल मॉर्डन लाइफ स्टाइल से काफी अलग है.

लगभग 200 परिवार ऐसे हैं जो प्रकृति की गोद में जीवन बिताते हैं.

वे नियमित रूप से मक्के की रोटी के साथ अदरक और प्याज का अचार खाते हैं.

इसके अलावा वे अपने घरों के बगल के खेतों में उगाई गई ताज़ी सब्जियाँ खाते हैं.