एक छोटी कोशिश आपके बच्चे की याददाश्त को तरोताजा रखेगी 

कई बच्‍चों की याददाश्त काफी कमजोर होती है. वे रात का पढ़ा हुआ भी सुबह तक भूल जाते हैं

 विषय को समझने के अलावा, याद रखना एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है

आज हम आपको ऐसे ही टिप्‍स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने बच्‍चों की याददाश्त को बढ़ा सकते हैं

शारीरिक रूप से सक्रिय रहने से दिमाग को तेज रहने में मदद मिलती है और दिमाग अच्‍छे से कार्य करता है

Exercise

आप अपने बच्चे को जोर जोर से पढ़ने को कहे . इससे उनको खुद अपनी आवाज सुनाई देगी और याद करने में आसानी होगी

Read Aloud

बच्‍चों को पैटर्न का प्रयोग कर पढ़ाना उनकी याददाश्त में सुधार करने का एक अच्‍छा तरीका है

Use Of Pattern

अपने बच्चों को पढ़ाते समय ब्राइट कलर्स का उपयोग करना भी याददाश्‍त बढ़ाने  में मदद करता है. कलर्स एक ऐसी चीज है जो हमारे दिमाग में आसानी से आ जाती है

Use Of Bright Colors

एक बार पढ़ने पर समझ न आने पर फिर उस प्वाइंट को क्लियर करने के लिए पुस्तकों में वापस जाएं और उसे दोहराएं 

Remember

 विषय को दोहराने का यह एक शानदार तरीका है. ऐसा करना किसी विषय को पढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है 

Repeat

आज कल यूट्यूब पर ढेर सारे स्टडी मटेरियल उपलब्ध हैं. इसके माध्यम से भी आप अपने बच्चो को पढ़ा सकते हैं 

Youtube

इससे आपके बच्चे की मेमोरी बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी और उसको विषय समझने में आसानी भी होगी