अपने दुश्मनों को करंट से मारती है ये मछली, जानें इसके रोचक तथ्य

दुनिया में कई जीव-जंतु अपनी अलग-अलग खूबियों के कारण जाने जाते हैं.

ऐसा ही एक जीव है, जो समंदर में पाया जाता है.

ये कोई साधारण जीव नहीं, बल्कि समंदर में चलते-फिरते करंट पैदा करने में सक्षम है.

यानी, अगर कोई जीव इसे छेड़ता है तो वो उस पर करंट से हमला करती है.

 साधारण से दिखने वाले इस समुद्री जीव का नाम ईल है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसका करंट खाने की तलाश में या गुस्से में निकलता है.

आमतौर पर ये मछली कम से कम 10 वोल्ट जितनी बिजली पैदा करती है.

लेकिन, अधिक गुस्सा होने पर ये 860 वोल्ट तक करंट पैदा कर सकती है.

आपको बता दें कि ये मछली दुनिया में सबसे ज्यादा दक्षिण अमेरिकी नदियों में पाई जाती हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें