अधिक आम खाने वाले हो जाएं अलर्ट!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News April 16, 2024

गर्मियों के फलों में आम सबसे ज्यादा पसंदीदा फ्रूट माना जाता है. इसके शौकीन गर्मी का इंतजार तक करते हैं 

क्योंकि ये मीठा फल स्वाद में बेहद शानदार होता है. सीधे काटकर खाने के अलावा इसका शेक और लस्सी भी खूब पी जाती है

यह स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें  विटामिन,  प्रोटीन, फाइबर, सोडियम और पोटैशियम पाया जाता है

लेकिन इन सबके बावजूद भी इसका ज्यादा सेवन आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है

आइए जानते हैं इसके ज्यादा सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में

आम में भरपूर मात्रा में शुगर पाई जाती है. ऐसे में डायबिटीज पेशेंट के लिए इसका ज्यादा सेवन नुकसानदायक हो सकता है

Diabetes

आम में भरपूर मात्रा में शुगर होती है जिस वजह से ये आपके मोटापे का कारण बन सकता है. इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा मे करें

Obesity

आम की तासीर गर्म होती है. इसलिए इसका अधिक सेवन शरीर की गर्मी को बढ़ा सकता है. जिस वजह से फेस पर दानें और मुंहासे निकल सकते हैं

Pimples On Face

आम खाने से आपको एलर्जी भी हो सकती है. इस वजह से आपके नाक से पानी बहने लगता है. पेट दर्द या छींक जैसी परेशानी होने लगती हैं

Allergies

अधिक आम खाना नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. इसके लिए स्वाद और शौक में बहुत अधिक आम खाने से बचें