सजा-ए-मौत!
Rohit/News
कतर में क्यों मिली
नौसेना के पूर्व अधिकारियों को सजा-ए-मौत
पढ़िए हर डिटेल
30 अगस्त 2022
भारतीय नौसेना के 8 पूर्व सैनिकों को आरोप बताए बिना गिरफ्तार किया गया. उन्हें एकांत कारावास में डाला गया
1 अक्टूबर
कतर में मौजूद भारतीय
एम्बेसडर और मिशन के डेप्युटी हेड ने गिरफ्तार पूर्व अधिकारियों से मुलाकात की
3 अक्टूबर
पहला काउंसलर
एक्सेस मिला
1 मार्च
पूर्व अधिकारियों की
आखिरी बेल याचिका को
खारिज किया
25 मार्च
अधिकारियों पर आरोप
लगाए गए
29 मार्च
ट्रायल की
शुरुआत हुई
30 मई
अल दाहरा ग्लोबल के
काम को बंद कर दिया गया, जहां अधिकारी कार्यरत थे
4 अगस्त
अधिकारियों को
एकांतवास से निकालकर
जेल वॉर भेजा गया
26 अक्टूबर
मौत की सजा
सुनाई गई
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI