यहां पर मिला आठ पैरों वाला नया ‘खतरनाक’ जीव, जानें कैसा दिखता है
हमारी धरती पर जीव-जंतुओं की कई प्रजातियां मौजूद हैं.
इनमें से तो कई ऐसी प्रजाति होंगी, जो आज तक दुनिया के सामने नहीं आई हैं.
ऐसी ही एक प्रजाति वैज्ञानिकों को कैलिफोर्निया में मिली है.
ये और कोई नहीं बल्कि बिच्छू की ही जहरीली प्रजाति है.
वैज्ञानिकों को ये प्रजाति कैलिफोर्निया के सैन जोकिन रेगिस्तान में दिखी है.
वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति को तुलारे बेसिन बिच्छू नाम दिया है.
इसका नारंगी-पीला शरीर रेगिस्तानी सूरज में भूरे रंग का दिखाई देता है.
वैज्ञानिकों की मानें तो इसका डंक कैक्टस द्वारा चुभने जैसा है.
हालांकि, खतरनाक दिखने वाला ये बिच्छू इंसानों के लिए ज्यादा खतरा नहीं है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें