100 साल पहले भी होता था इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल, तस्वीरें आई सामने

कई लोगों को लगता है कि इलेक्ट्रिक कारें आधुनिक जमाने की देन है.

लेकिन, इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि इलेक्ट्रिक कार का जमाना 100 साल पुराना है.

Credit:miSci

ये तस्वीर 1922 की है, जिसमें एक महिला अपनी कार में चार्जिंग लगाते हुए दिख रही है.

Credit:miSci

इस कार का नाम कोलंबिया इलेक्ट्रिक विक्टोरिया फेटन है, जिसका निर्माण 1905 में हुआ था.

Credit:miSci

साल 1908 में इस कार की कीमत करीब 1600 डॉलर थी.

Credit:miSci

ये कार इतनी लोकप्रिय थी कि पहली बार में ही पूरी बिक्री हो गई.

Credit:miSci

19वीं शताब्दी में ज्यादातर अमीर लोग इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करते थे.

Credit:miSci

अमेरिका की सड़कों पर 4,192 पंजीकृत वाहनों में से 1,500 से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां थीं.

दावा है कि उस दौरान एक बार चार्ज करने पर ये गाड़ियां करीब 160 किमी चलने में सक्षम थीं.