गर्मी में कैसे रखें इलेक्ट्रिक स्कूटर को कूल? जानिए काम की बात

गर्मी का असर इंसानों के साथ-साथ वाहनों पर भी पड़ता है.

अधिक तापमान के वजह से बाइक-स्कूटर के कुछ पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

तापमान का असर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर भी पड़ता है.

यहां गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुछ खास केयर टिप्स बता रहे हैं.

गर्मियों में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगातार चलाने से बचें.

स्कूटर को चलाने और दोबारा चार्ज करने के बीच कुछ घंटों का ब्रेक रखें.

इलेक्ट्रिक स्कूटर को धूप में खड़ा कर चार्ज न करें.

अगर बैटरी रिमूवेबल है तो उसके टर्मिनल को साफ़ रखें.

इलेक्ट्रिक स्कूटर को छांव वाली जगह पार्क करें.

स्कूटर के यूजर मैनुअल में दिए गए मेंटेनेंस टिप्स को फॉलो करें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें