खूब पंसद है हाथियों को अलग-अलग तरह का खाना!1
इंसान का भोजन विविधता भरा रहता है और उसे अपने भोजन में एकरसता पसंद नहीं है.
पर हाथियों को भी इंसानों की तरह अपनी खुराक में विविधता या वैरायटी पसंद है.
बाकी जानवरों में इस तरह की पसंद ना पसंद की भावना देखने को नही मिलती है.
हाथियों पर नजदीक से निगरानी करना बहुत मुश्किल होता है.
इस तरह से उन्हें देख कर उनके भोजन की जानकारी जुटना लगभग नामुमकिन होता है
जेनेटिक अध्ययन बताता है कि हाथी बारिश के दिनों में हरी ताजी घास खाते हैं
.
वहीं हाथी सूखे गर्मी के दिनों में खुराक बदल कर केवल पेड़ के हिस्से खाया करते हैं.
वे समूह में एक साथ रहने पर भी एक सा भोजन नहीं करते हैं.
उनकी विविधता केवल भोजन के उपलब्ध होने पर नहीं, पसंद नापसंद पर निर्भर होती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें