Elvish Yadav के कमाई के जरिए, यूट्यूबर के अलावा हैं क्लोदिंग ब्रांड के मालिक

Elvish Yadav के कमाई के जरिए, यूट्यूबर के अलावा हैं क्लोदिंग ब्रांड के मालिक

Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश याद ने इतिहास रचा है. वो पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने शो जीता है

पेशे से यू ट्यूबर एल्विश सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं. वो बिग बॉस OTT पर आने से पहले ही करोड़ों के मालिक हैं

4 साल के एल्विश के कमाई के बहुत से जरिए हैं. अपनी कमाई की बदौलत उनके पास आलीशान घर, महंगी कारें हैं

एल्विश यादव के दो यू ट्यूब चैनल है. इन चैनल्स से वो हर महीने लगभग 10-15 लाख रुपए की कमाई करते हैं

Elvish Yadav vlogs पर 61 लाख फॉलोअर्स हैं और Elvish Yadav पर लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं

इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर भी 14 मिनियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एल्विश यादव systumm clothing नाम के एक क्लोदिंग ब्रांड के मालिक भी हैं

एल्विश यादव का गुड़गांव के वजीराबाद में 12-14 करोड़ का एक चार मंजिला आलीशान घर है

एल्विश की मंथली कमाई और घर के अलावा कारोबार जोड़कर कुल नेटवर्थ लगभग 40 करोड़ है

एल्विश के पास 1.75 करोड़ की Porsche 718 Boxster, 12 से 19 लाख की Hyundai Verna और 50 से 54 लाख तक की कीमत वाली Toyota Fortuner है

यूट्यूबर 'एल्विश यादव फाउंडेशन' के नाम से एक NGO चलाते हैं. इस संगठन की मदद से वो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं