100 सालों से वीरान पड़ा है ये गांव, पेड़-पौधों ने ले ली इंसानों की जगह! कहां चले गए लोग?

ये गांव इंग्लैंड के सोमरसेट में ब्रैंडन हिल के पूर्वी कोने पर स्थित है.

यहां एक भी इंसान नहीं रहता. उनकी जगह जानवरों और पेड़-पौधों ने ले ली.

पेड़-पौधों के कारण घर और गांव से जुड़ी अन्य चीजें नजर नहीं आती हैं.

लोगों का अंदाजा है कि पुराने वक्त में गांव में चर्च-दुकानें या स्कूल नहीं होंगे.

ये सब पास के दूसरे गांवों में रहे होंगे. इस वजह से लोग उन गांवों में जाया करते होंगे.

धीरे-धीरे गांव से लोग कम होने लगे क्योंकि गांव के रास्ते काफी खड़े और ढलान वाले थे.

बैल गाड़ी के जरिए गांव तक जरूरत का सामान पहुंचाने में मुश्किल होती होगी.

इन मुश्किलों का सामने करने वाले लोगों ने वक्त के साथ गांव छोड़ दिया.

साल 1901 में इस गांव में सिर्फ 3 ही लोग रहा करते थे, फिर वो भी चले गए.