डॉल जैसी दिखना चाहती हैं जुड़वां बहनें, 1 करोड़ में करवाई प्लास्टिक सर्जरी!
इंग्लैंड के स्टॉकटन-ऑन-टीस शहर में डॉली और डेज़ी सिंप्सन नाम की दो बहनें रहती हैं.
दोनों को अपना लुक पसंद नहीं है इसलिए वो प्लास्टिक सर्जरी से उसे बदलवाना चाहती हैं.
अब तक उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी पर 1.4 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं.
इसमें से दोनों ने करीब 73 लाख रुपये खुद पर उड़ाए हैं.
बहनों को बचपन से स्कूल में लुक्स के लिए चिढ़ाया जाता था.
तभी से वो सर्जरी करवाना चाहती थीं. इतनी सर्जरी के बाद भी वो नए लुक से खुश नहीं हैं.
दोनों डॉल जैसी दिखना चाहती हैं इसलिए उस लुक को पाने तक सर्जरी करवाएंगी.
डॉली और डेजी ओन्लीफैंस पर अश्लील कंटेंट बनाकर रुपये कमाती हैं.
अब तक उन्होंने नाक-प्राइवेट पार्ट्स की सर्जरी, ब्रेस्ट इंप्लांट, बोटॉक्स आदि की सर्जरी करवा ली है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें