लखनऊ में यहां लें मावा जलेबी का लुत्फ 

लखनऊ खान-पान और अनोखे स्वाद के लिए फेमस है. 

इस शहर में एक ऐसा जलेबी वाला है जो बहुत मशहूर है.  

छोटे इमामबाड़े के सामने फुटपाथ पर जलेबी वाला है.   

मावा जलेबी बनाने से पहले मावे को कई घंटों घोटा जाता है.  

फिर कपड़े से गरम घी में जलेबी की आकृति बनाई जाती है.  

जिसे करीब 2 से 3 मिनट तपते हुए घी में रखा जाता है.  

जलेबी का रंग बादामी होने पर इसे शक्कर की चाशनी में डाल दें.  

जलेबी का स्वाद लेने के लिए आपको छोटा इमामबाड़ा आना होगा.