मिर्गी दौरे से ऐसे करें बचाव...जानें उपाय 

मिर्गी आने पर अक्सर लोग घबरा जाते हैं. 

डॉ. विनोद ने इस पर जानकारी दी है. 

मिर्गी के 70 प्रतिशत मामले दवा से ठीक होते हैं. 

कुछ मामलों में विशेष इलाज किया जाता है. 

मिर्गी के दौरे वाले व्यक्ति को हिलाने की कोशिश न करें.  

एक करवट से लेटा दें ताकि उसका सलाएवा वगैरह अंदर न जाए.  

कपड़े टाइट हैं, तो उन्हें लूज कर दें.   

मिर्गी पांच मिनट से अधिक है, तो एम्बुलेंस बुलाएं. 

सीजर खत्म न हो जाए, तब तक व्यक्ति के मुंह में कुछ भी न डालें.