इस ‘वैम्पायर’ मछली से बच के, रेत में रहती है छिपकर
अगर आप बीच का आनंद लेने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं!
ऐसा इसलिए कह रहे, क्योंकि ब्रिटिश समुद्र तट पर ‘वैम्पायर’ मछली हैं.
इस मछली का नाम वीवरफिश है, जो दिखने में किसी वैम्पायर से कम नहीं है.
हाल ही में एक वीडियो में इसे समुद्र तट की रेत में छिपा देखा गया है.
रंग बदलने वाली इस मछली ने लोगों को आश्चर्यचकित भी किया है.
क्योंकि, मछलियां पानी में रहने के लिए जानी जाती हैं.
लेकिन, ये मछली खुद को रेत में छिपाती है.
इस मछली की पीठ पर जहरीले कांटे होते हैं.
जो, किसी भी इंसान को खासा दर्द दे सकती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें