पापा जरूर सिखाएं बेटों को ये जरूरी बातें

by Pranaty Tiwary

सभी लोगों का सम्मान करें और किसी से भेदभाव न करे.

अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने की आदत डालें.

अपने शब्दों और कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लें.

घर के काम सीखें और आत्मनिर्भर बनें.

पैसों की अहमियत समझें और बचत की आदत डालें.

जरूरत पड़ने पर बिना हिचकिचाहट "ना" कहना सीखें.

शारीरिक और मानसिक सेहत का विशेष ध्यान रखें.

महिलाओं को बराबरी का दर्जा दें और उनका सम्मान करें.

खुद के फैसले लेने और उन पर टिके रहने की आदत डालें.

असफलता से सीखें और कभी भी हार न मानें.