आज भी ये शहर कर रहा तांगे से सफर 

खरगोन में पिछले 50 बरस से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में तांगा इस्तेमाल किया जाता है.

तमाम आधुनिक ट्रांसपोर्ट होने के बावजूद खरगोन में लोग तांगे से सफर करना पसंद करते हैं. 

तांगे को टमटम और घोड़ागाड़ी भी कहा जाता है.

यहां सड़कों पर आप दिनभर तांगा दौड़ते हुए देख सकते है. 

इनमें बैठकर आप भी सफर का आनंद ले सकते है.

50 साल पहले तांगे का किराया पैसे में होता था. 

अब आप मात्र 10 रुपए में तांगे का सफऱ कर सकते है. 

तांगे से पूरा शहर घूमने की सुविधा भी पर्यटकों एवं यात्रियों को मिलती हैं. 

महज 300 से 400 रुपए में पूरा खरगोन शहर तांगे से घूमा जा सकता है.