गठिया से लेकर फ्लू तक का इलाज, ये पौधा आएगा काम

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय ने बॉटनीकल गार्डन डेवलप किया है.

छात्र किताबी ज्ञान के साथ गार्डन में लगे पौधों पर प्रेक्टिकल भी कर सकेंगे. 

गार्डन में अश्वगंधा सहित कई तरह के जड़ी बूटी के पौधे लगें है.

इनके उपयोग से बहुत से बीमारियों से निजात मिलती है: डॉ. सीएल निंगवाल.

हल्दी, अदरक, तुलसी के पत्ते, पुदीना और दालचीनी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं. 

ये कोल्ड,फ्लू, तनाव से राहत, पाचन को बेहतर करते है.

अश्वगंधा आयरन का समृद्ध स्रोत है.

इससे लाल रक्त कोशिका की संख्या में सुधार होता है. 

गठिया के दर्द को कम करने में अश्वगंधा काफी गुणकारी है.

गार्डन में 150 प्रजाति के 1500 से ज्यादा पौधे लगाए गए है. 

2 एकड़ में नौ ग्रहों, 12 राशियों, 27 नक्षत्र, सप्तऋषियों सहित जड़ी बूटियों के पौधे शामिल है.