यहां मिलेंगे 15 तरह की वैरायटी के पेटीज

भीलवाड़ा जिले के बरदोड के एक गांव है. 

जहां शिवू नामक उपभोक्ता की एक पेटीज दुकान है.  

इस दुकान की शुरुआत लगभग 2 साल पहले हुई थी.   

यहां लोग 40 किलोमीटर दूर से इसे खाने आते हैं. 

दुकानदार बताते है कि मैं करीब 15 तरह की पैटीज बना लेता हूं.  

इस पेटीज में तीन तरह की चटनी ग्राहकों को दी जाती है.  

जिसमें नारियल, टमाटर और हरी चटनी शामिल हैं. 

यहां 10 रूपए से लेकर 60 रूपए तक की पेटीज मिलती है.

जिसे लोग काफी शौक से खाना पसंद करते है.