पपीता,नारियल डेंगू में हो सकते है हानिकारक जानें तरीका

इन दिनों डेंगू का कहर लोगों को परेशान कर रहा है.

डेंगू में पपीते का जूस,नारियल का पानी और बकरी का दूध लाभदायक है.

डेंगू में पपीते का रस 5 एमएल सुबह-शाम लेना है : डॉ. धर्मेंद्र.

पपीते का जूस बार-बार लेने से उल्टी,दस्त व लीवर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा.

बकरी का दूध भी सिर्फ 15 एमएल सुबह-शाम लें.

नारियल का पानी नेचुरल समझ के लोग दिन भर पीते है.

इससे पेट से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. 

उसका असर किडनी और लीवर पर भी पड़ सकता है.

बाजार में पपीता और नारियल 100-300 रुपये है.