ETF एक निवेश विकल्प है, जहां निवेश पर बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है
बीते वर्षों में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) ने मोटा पैसा बनाकर दिया है.
ETF के माध्यम से शेयरों के एक सेट में निवेश किया जाता है.
ETF को शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंज में खरीदा-बेचा जा सकता है.
ETF हर रोज निवेश की जानकारी देते हैं, जिससे निवेश ज्यादा पारदर्शी होता है.
ETF के जरिए अलग-अलग सेक्टर में निवेश किया जा सकता है.
ETF में एक्सपेंस रेशियो म्यूचुअल फंड के मुकाबले कम होता है.
ETF में म्यूचुअल फंड्स की तरह एग्जिट लोड नहीं देना पड़ता.
ETF में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है.